अपराधझुंझुनूताजा खबर

ईमित्र संचालक सुनिल कुमार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

आईडी व पासवर्ड चुराकर कर रहा था फर्जी कार्य

झुंझुनू, ई मित्र संचालक सुनिल कुमार के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि खाद्य सुरक्षा की ऑनलाईन अपीलों का निस्तारण पोर्टल के माध्यम से किया जाता है, यह पोर्टल आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन किया जाता है। सुनिल कुमार कई दिनों से उक्त आईडी एवं पासवर्ड चुराकर उसका मिसयूज कर रहा था। पूछताछ के दौरान सुनिल ने बताया कि उसके द्वारा पिछले 5-6 माह में अनाधिकृत रूप से लगभग 120-125 फर्जी फार्मो को ऑनलाईन किया गया है। सुनिल का कहना है कि उसे इस कार्यालय के उक्त पोर्टल की आईडी एवं पासवर्ड कार्यालय में कार्यरत कार्मिक योगेश कृष्णियां द्वारा पैसे लेकर दी गई थी, जिससे वह यह फर्जी कार्य कर रहा था। सुनिल कुमार के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत फर्जी कार्य करने, सरकारी कार्यालय की आईडी के मिसयूज करने की एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

Related Articles

Back to top button