अपराधचुरूताजा खबर

मस्जिद में प्रवेश कर ईमाम व उसकी पत्नी के साथ मारपीट

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में छह लोगों ने एकराय होकर मस्जिद में प्रवेश कर ईमाम व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। घटना में आरोपियों ने सोने की चैन तोड़ ली व ईमाम की जेब से 10 हजार रुपए निकाल लिए। घटना के बाद ईमाम रतनगढ़ पुलिस थाना पहुंचा तथा पुलिस को लिखित रिपोर्ट भी दी है। हरियाणा के फिरोजपुर निवासी मोहम्म्द मसहूद मेव द्वारा दी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि वह रतनगढ़ के गांव नोसरिया में स्थित मस्जिद का ईमाम है। रविवार को मस्जिद का सदर हाफीज कासम अपने बेटे मारूफ, खालीद व राशिद निवासी रतनगढ़ तथा नोसरिया निवासी साबिर व सद्दाम के साथ जबरन मस्जिद में प्रवेश कर गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। पत्नी राबिया जब छुड़ाने का प्रयास करने लगी, तो इन लोगों ने उसके साथ अभद्रता की तथा उसके गले में पहनी हुई सोने की चैन तोड़ ली। आरोपियों ने ईमाम की जेब से भी 10 हजार रुपए निकाल लिए। जब शोर मचाया, तो लोग मौके पर पहुंचे तथा बीचबचाव कर छुड़ाया।

Related Articles

Back to top button