चूरू, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के कार्यालय परिसर में शुक्रवार, 28 अप्रैल को सवेरे 11 बजे एक दिवसीय उद्यम सुविधा शिविर का आयोजन किया जाएगा।उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने बताया कि शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, उद्यम पंजीयन, आयात-निर्यात कोड, दस्तकार पंजीयन, बुनकर पंजीयन, एमएसएमई एक्ट आदि सहित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। मौके पर ही इन योजनाओं से संबंधित आवेदन तैयार किए जाएंगे तथा जिले के उद्यमियों से प्राप्त शिकायतें एवं समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्वयं के नवीन उद्यम की स्थापना एवं स्थापित उद्यम का विस्तार करने वाले जिले के उद्यमी, व्यवसायी एवं नागरिक शिविर में आकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं एवं उद्यमियों के उद्यम संचालन में आ रही समस्याओं के संबंध में शिविर में अवगत करवा सकते हैं।