चुरूताजा खबर

विकसित भारत संकल्प यात्रा में दिख रहा आमजन का उत्साह

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] विकसित भारत संकल्प यात्रा धीरे-धीरे परवान चढ़ती नजर आ रही है। यात्रा के दौरान ग्रामीणों में भारी उत्साह दिखने लगा है। मंगलवार को जिले में आयोजित विभिन्न शिविरों में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रति ग्रामीणों का आकर्षण नजर आया। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि मंगलवार को जिले की चूरू पंचायत समिति की बीनासर व रायपुरिया ग्राम पंचायत, सरदारशहर पंचायत समिति की दुलरासर व कल्याणपुरा पुरोहितान ग्राम पंचायत, रतनगढ़ पंचायत समिति की पाबूसर व हामुसर ग्राम पंचायत, राजगढ़ ग्राम पंचायत समिति की ददरेवा व लाखलाण ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम अन्तर्गत शिविर आयोजित किए गए। शिविरों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं सहित उपलब्धि हासिल करने वालों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी के साथ शिविरों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र रही। शिविरों में चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधियों ने उपस्थित रहकर शिविर में आने वाले ग्रामीणों का हैल्थ चेकअप करने के साथ बीपी, टीबी सहित जांच कर परामर्श दिया।

मंगलवार को चूरू पंचायत समिति की बीनासर व रायुपरिया ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए गए। चूरू एसडीएम अनिल कुमार ने रायुपरिया ग्राम पंचायत में शिविर का अवलोकन कर कहा कि शिविर में आने वाले ग्रामीणों को कैम्प में शामिल योजनाओं के बारे में पर्याप्त जानकारी दी जाए तथा पात्रा व्यक्तियों के दस्तावेज प्राप्त कर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण की जाए। शिविर में विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रचार रथ पहुंचने पर ग्रामवासियों व शिविर की स्वागत कमेटी ने पुष्प माला व तिलक कर स्वागत किया।
इस दौरान बीनासर व रायुपरिया ग्राम पंचायत में विशेष कार्य करने वाली प्रतिभाओं का प्रशस्ति-पत्र व पौधा भेंट कर सम्मान किया। शिविर में नायब तहसीलदार सुरेन्द्रपाल, एसीबीईओ खालिद तुगलक, उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला प्रमुख वंदना आर्य ने किया कार्यक्रम का निरीक्षण

चूरू। जिला प्रमुख वंदना आर्य ने सरदारशहर ब्लाॅक की कल्याणपुरा पुरोहितान ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का सुनहरा अवसर है। आमजन यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि यात्रा की सफल क्रियान्विति हो। जिला प्रमुख ने शिविर की व्यवस्थाएं देखीं और कहा कि शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आमजन अधिकाधिक संख्या में योजनाओं में पंजीकरण कर लाभ उठाएं। हमारा प्रयास रहे कि प्रत्येक संभावित लाभार्थी तक आवश्यक रूप से केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए। उन्होंने इस दौरान कैम्प में उपस्थित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों से प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की तथा अधिकाधिक संख्या में आमजन को जानकारी देते हुए प्रोत्साहित करने की बात कही। इस मौके पर जिला प्रमुख वंदना आर्य व सरदारशहर तहसीलदार दिव्या चावला ने विशेष कार्य करने वाली प्रतिभाओं व उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्रा भेंट कर सम्मानित किया।

उल्लेखनीय कार्य पर किया सम्मानित

चूरू। सरदारशहर की दुलरासर ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में सरदारशहर एसडीएम हरिसिंह शेखावत व तहसीलदार दिव्या चावला ने विशेष उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर अभिनंदन किया। ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में ग्रामीण प्रतिभाओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जो ग्रामीणों के आकर्षण का केन्द्र रही। सरकार की योजनाओं आधारित रोचक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने ग्रामवासियों व उपस्थितों का मन मोहा।

प्रचार रथ का पुष्प माला से किया स्वागत

रतनगढ़ ब्लाॅक की हामुसर ग्राम पंचायत में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रचार रथ का ग्रामीणों ने पुष्पमालाओं के साथ स्वागत किया। सुजानगढ़ एडीएम भागीरथ साख व रतनगढ़ एसडीएम अभिलाषा ने शिविर का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। एडीएम साख ने कहा कि शिविर में आने वाले ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रत्येक संभावित लाभार्थी का पंजीकरण किया जाए। इस दौरान तहसीलदार गिरधारी सिंह, राजीविका डीपीएम दुर्गा ढ़ाका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में ग्रामीण प्रतिभाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व नाटक के माध्यम से योजनाओं के प्रचार-प्रसार का संदेश दिया।

राजगढ़ की ददरेवा व लाखलाण बड़ी ग्राम पंचायत में आयोजित हुए शिविर

चूरू में मंगलवार को राजगढ़ पंचायत समिति की ददरेवा व लाखलाण बड़ी ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजगढ़ पंचायत समिति के नायब तहसीलदार जयप्रकाश ने बताया कि एसडीएम दीपांशु सांगवान के प्रभावी निर्देशन में ग्राम पंचायतों पर आयेजित शिविरों में ग्रामीणों में काफी उत्साह रहा। कार्यक्रम के दौरान प्रचार रथ पहुंचने पर ग्रामवासियों ने भरपूर उत्साह से स्वागत किया। केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए गांव के विद्यार्थियों व बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।उन्होंने बताया कि शिविर में ग्रामवासियों के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, राजीविका, हर घर जल-जल जीवन मिशन, प्रधनमंत्राी उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्राी गरीब कल्याण अन्न योजना सहित शामिल कुल 17 योजनाओं के संबंधित रजिस्ट्रेशन किए गए।

Related Articles

Back to top button