गाइडलाइन का उलंघन करने वाले कई दुकानदारों पर हुई कार्रवाई
दांता में कल भी सभी कपड़े की दुकानें रहेगी बंद – कपड़ा व्यापार मंडल ने लिया निर्णय
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] प्रदेश में लगातार तीव्र गति से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी की थी जिसमें प्रत्येक रविवार को जन अनुशासन वीकेंड कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए गए थे। जन अनुशासन वीकेंड कर्फ्यू मिनी लॉकडाउन को लेकर दांतारामगढ़ में काफी असर देखने को मिला इस दौरान दांता व रामगढ़ सहित समस्त छोटे बड़े कस्बों एवं ग्रामीण इलाकों में बाजार पूर्णतया बंद नजर आए। बाजारों में मेडिकल, दूध डेयरी और फल सब्जी की दुकानों के अलावा सभी प्रकार की दुकानें पूर्णतया बंद रही। दांतारामगढ़ पुलिस टीम द्वारा भी अनुशासन वीकेंड कर्फ्यू की पालना को लेकर सतर्क नजर आई और लगातार कस्बे में एएसआई ताराचंद यादव एवं एएसआई रघुनाथ प्रसाद के नेतृत्व में गश्त करती हुई नजर आई। कस्बे की कुछ गलियों में दुकाने खुली हुई पाई गई उन पर पुलिस द्वारा चालान कर कार्रवाई की गई। एसडीएम राजेश कुमार मीणा और थाना अधिकारी हिम्मत सिंह द्वारा लगातार इलाके में नजर बनाते हुए कर्फ्यू की पालना को लेकर मुस्तैद नजर आए। जनता कर्फ्यू के बाद ऐसा दूसरी बार हुआ है कि कर्फ्यू के दौरान किराना एवं ई-मित्र की दुकानें भी बंद रही। दांतारामगढ़ के समस्त दुकानदारों ने भी सरकार द्वारा लागू अनुशासन कर्फ्यू को सफल बनाने में दुकानें बंद करके सहयोग किया गया। वही आपको बता दें कि रविवार को जन अनुशासन वीकेंड कर्फ्यू के दौरान कुछ निजी बस यूनियन द्वारा बसों का संचालन भी बंद रखा गया जिसके कारण बाजार में लोगों की आवाजाही भी कम नजर आई। एसडीएम राजेश कुमार मीणा ने कहा कि अगर इसी प्रकार से क्षेत्रवासी सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करेंगे तो शीघ्र ही हम कोरोना पर फतह हासिल कर लेंगे।
दांता में कल भी कपड़े की दुकानें बंद
इसके साथ ही आपको बता दें कि दांता कस्बे के कपड़ा व्यापार मंडल द्वारा प्रत्येक माह की 17 तारीख को कपड़े की दुकान में बंद रखी जाती है जोकि कल सोमवार को भी पूर्णतया बंद रहेगी। कपड़ा व्यापार मंडल दांता अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने बताया कि कपड़ा व्यापार मंडल की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान निर्णय लिया गया है कि सोमवार 17 जनवरी को भी पूर्व की भांति कस्बे की संपूर्ण कपड़े की दुकानें बंद रहेगी। कपड़ा व्यापार मंडल के इस निर्णय को लेकर स्थानीय प्रशासन एवं उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने भी आभार जताया।