झुन्झुनूं, स्थानीय न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल, गणपति नगर, झुन्झुनूं में नए सत्र में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नए प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्कूल टॉपर सुप्रिया ने तिलकार्चन कर स्वागत किया तथा सीनियर बच्चों ने जूनियर बच्चों का वेलकम किया। वार्षिक परीक्षा परिणाम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि सतत् मेहनत करने वालों को अपनी मंजिल अवश्य मिलती है एवं अन्य सभी विद्यार्थियों को उन्होंने प्रोत्साहित किया कि वे भी इन छात्र-छात्राओं से प्रेरणा लेकर आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करें। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर शिखा सहाय, प्रिंसिपल शुभकरण खीचड़ व समस्त स्टाफ उपस्थित थे।