चिड़ावा नगरपालिका ईओ अनिता खीचड़
चिड़ावा (रमेश रामावत) नगरपालिका ईओ अनिता खीचड़ का मंगलवार को प्रमोशन हो गया है। स्थानीय निकाय की ओर से जारी की गई प्रमोशन सूची में अनिता खीचड़ का भी नाम है। अब वे ईओ से प्रमोट होकर आयुक्त बन गई है। खीचड़ इससे पहले झुंझुनूं नगर परिषद में भी आयुक्त पद पर काम कर चुकी है। वहीं पिलानी, नवलगढ़, चिड़ावा, उदयपुरवाटी समेत जिले की निकायों में बतौर ईओ काम कर अपनी छाप छोड़ चुकी है। खीचड़ दबंग और ईमानदार अधिकारियों में आती है। वहीं अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ उनकी की गई कार्रवाई हमेशा सुर्खियों में रही है। अनिता खीचड़ के प्रमोशन पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। ज्यों ही स्थानीय निकाय विभाग से प्रमोशन सूची जारी हुई। उन्हें बधाई मिलने लगी। अनिता खीचड़ ने बताया कि जिस तरह से उन्होंने अभी तक काम किया है। उसी तरह सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने और हर कस्बे को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने के लिए काम करेगी। आज बुधवार को नगरपालिका परिसर में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। पालिकाध्यक्ष मधु शर्मा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के दौरान पालिकाध्यक्ष शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, समाजसेवी शीशराम हलवाई, वरिष्ठ पार्षद सुरेश जलिन्द्रा, पूर्व पार्षद जगदीश प्राण, राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आरआई कुलदीप राव, जेईएन रमेश चौधरी, एलडीसी संजय कुमार, फायरमैन नरेंद्र, पूनम डारा, सुरेश भालोठिया, अमित शर्मा, नरेंद्र अरड़ावतिया, समाजसेवी सुरेन्द्र सैनी, मुकेश गढ़वाल, कन्हैयालाल शर्मा, पार्षद मनोज महमिया, सुरेन्द्र नायक, अनिल शर्मा, विनोद जमादार सहित नगरपालिका कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान वक्ताओं ने ईओ के रूप में उनके द्वारा किये कार्य और उनके कार्यकाल की सराहना की।