जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए
सीकर, जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए गठित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टे्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर-घर जल संबंध के स्वीकृत एवं प्रस्तावित प्रस्ताव की वस्तु स्थिति पर चर्चा की गई। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत भवन तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में पेयजल पाईप लाईन से टेप कनेक्शन करने के लिए समयबद्ध कार्य योजना बनाकर आगामी तीन माह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही बैठक में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के बैंक खाते एक माह के भीतर खुलवाने के लिए निर्देशित किया गया।
जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने सभी सहयोगी विभागों को जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए गंभीरता से कार्य करने के लिए तथा विभाग को बकाया जल कनेक्शनों के लिए विद्युत आपूर्ति के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में शीघ्र आवेदन कर विद्युत कनेक्शन करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जल कनेक्शन उपलब्ध कराये जाने के निर्धारित लक्ष्यों को इसी वित्तिय वर्ष की समाप्ति से पूर्व शत-प्रतिशत अर्जित करने के लिए सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ताओं को निर्देशित किया।
बैठक में जिला कार्ययोजना (डी.ए.पी.) को पी.पी.टी. प्रजेन्टेशन द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सुरेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, चुन्नी लाल अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी सीकर, विरेन्द्र सिंह कृष्णिया उपवन संरक्षक सीकर, रमेश कुमार राठी अधिशाषी अभियन्ता पीएचईडी सीकर, राजीव ढाका आर.सी.एच.ओ सीकर, दिनेश कुमार शर्मा भू-जल वैज्ञानिक, डॉ. संजय खीचड़ एचआरडी सलाहकार, दीपेन्द्र सिंह शेखावत आईईसी. सलाहकार पीएचईडी, रामचन्द्र पिलानिया जिला शिक्षा अधिकारी, रामकरण मीणा अधिशाषी अभियन्ता पीएचईडी, हरदेव सिंह बाजिया उपनिदेशक कृषि, मोहन सिंह बिजारणियां सहायक निदेशक उद्यानिकी, पूरणमल जिला जनसम्पर्क अधिकारी, अजय चौधरी सहायक अभियन्ता जल संसाधन, मोहसिन खान प्रभारी जल जीवन मिशन, रामकुमार चाहिल अधिशाषी अभियन्ता प्रोजेक्ट, संदीप टेलर डीपीएमयू सहित अनेक अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहें।