चुरूताजा खबरराजनीति

फ्रांसा को रतनगढ़ विधानसभा संयोजक बनाये जाने पर हुआ स्वागत

Avertisement

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत ] भाजपा के वरिष्ठ नेता अर्जुन सिंह फ्रांसा को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रतनगढ़ विधानसभा का संयोजक बनाये जाने पर रविवार को विधायक कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने साफा,दुपट्टा एवम पुष्पहार पहनाकर स्वागत एवम अभिनन्दन किया। नवनियुक्त विधानसभा संयोजक अर्जुन सिंह फ्रांसा ने कहा कि भाजपा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव को लेकर मुझे जो जिम्मेदारी दी है। उसे पूरी लगन,निष्ठां एवम ईमानदारी से निर्वहन करने का प्रयास करूँगा ।राज्य में कांग्रेस सरकार के कुशासन से प्रदेश की जनता पूरी तरह से त्रस्त है ।राज्य में चारो तरफ जंगलराज का बोलबाला है । कांग्रेस के बड़े नेता कुर्सी बचाने के खेल में व्यस्त है ।अब आखरी समय में झूठी घोषणा करके जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रही है । लेकिन जनता अब इनके झूठे वादों एवम घोषणा पर गुमराह नही होने वाली है ।प्रदेश के जनमानस ने इस कुशासन का अंत करने के लिए कमर कस ली है ।इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हनीफ खत्री,नेता प्रतिपक्ष लालचन्द प्रजापत,सलीम खान,मुकेश सिंह लोहा,सुशील इन्दौरिया,नदीम चेजारा,अनवर डायर,रकीब खान,पप्पू सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button