झुंझुनूताजा खबर

व्यय पर्यवेक्षक एव जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया सेंटर का किया निरीक्षण

विज्ञापन, पेड न्यूज एवं फेक न्यूज निगरानी की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

झुंझुनूं, व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस जया गणेश के एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने गुरुवार को मीडिया सेंटर एवं सोशल मीडिया निगरानी सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस जया गणेश ने सोशल मीडिया निगरानी के लिए सूचना केंद्र में संचालित मीडिया सेंटर कक्ष का निरीक्षण कर सोशल मीडिया के यूट्यूब, फेसबुक, वाट्सअप, एक्स, इंस्टाग्राम पर की जा रही निगरानी को देखा। व्यय पर्यवेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया सेंटर में इलेक्ट्रोनिक मीडिया एवं केबल चैनलों की निगरानी के लिए की गयी व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी चैनलों पर विज्ञापन एवं पेड न्यूज की नियमित निगरानी करने, प्रिंट मीडिया में भी प्रकाशित विज्ञापनों, पेड न्यूज का आंकलन कर सूचना निर्धारित समय में भिजवाने के निर्देश दिये।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने समाचार चैनलों की निगरानी करते हुए राजनैतिक समाचारों का नियमित आंकलन करने तथा विज्ञापनों के अधिप्रमाणन के बाद निर्धारित समयावधि में प्रसारण की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने मीडिया प्रकोष्ठ में सभी समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों की निगरानी को बारीकी से देखा । इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरीया, सहायक जनसंपर्क अधिकारी विकास चाहर सहित मीडिया प्रकोष्ठ के कार्मिक उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button