चुरूताजा खबर

व्यय पर्यवेक्षक श्रीहरिशंकर पी ने किया सहायक व्यय कार्यालयों एवं एसएसटी का निरीक्षण

चूरू, विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान जिले में नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक श्रीहरिशंकर पी ने सोमवार को सादुलपुर व तारानगर विधानसभा क्षेत्र में सहायक व्यय कार्यालयों एवं एसएसटी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लेखादल को प्रत्याशियों के चुनाव खर्चे का रजिस्टर में विधिवत संधारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों के स्टीकर, बैनर व पोस्टर का खर्चा लेखों में शामिल करते हुए प्रतिदिन रजिस्टर संधारण करें।
व्यय पर्यवेक्षक ने साहवा तथा तारानगर साहवा रोड़ पर एसएसटी का निरीक्षण कर वाहनों की चैकिंग करवाकर बिना अनुमति के पोस्टर, बैनर व स्टीकर को उतरवाए।
उन्होंने कहा कि जो वाहन चालक आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करेंगे उनका वाहन जब्ती की जा सकेगी। इसके अलावा पोस्टर,पैम्फलेट, बैनर, स्टीकर इत्यादि प्रचार सामग्री पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम जरूर छपवाया जाये, अन्यथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा।इस दौरान लाइजन अधिकारी डॉ निरंजन चिरानिया, सादुलपुर सहायक व्यय पर्यवेक्षक श्यामाकांत महर्षि, तुलछाराम, एटी नरेशचंद्र, तारानगर सहायक व्यय पर्यवेक्षक जगदीश कटारिया व लेखा दल प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button