पानी की सुचारू व्यवस्था को लेकर सहायक अभियंता से मिले दिनेश गोविंद शर्मा
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया ] अजीतगढ़ कस्बे में गत एक सप्ताह से भीषण गर्मी में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई करने से ग्रामीणों के सामने पीने के पानी की किल्लत गहरा गई है। पीड़ित उपभोक्ता की समस्याओ को लेकर इंडियन रेडक्रास सोसायटी के जिला सदस्य दिनेश गोविंद शर्मा सहायक अभियंता बुद्धि प्रकाश जांगिड़ व कनिष्ठ अभियंता मीना गर्ग से मिले । शर्मा ने कहा कि जब कस्बे के कुओं में पर्याप्त मात्रा मे पानी है तो सप्लाई क्यों नहीं। 15 दिन पानी तो बिल का भुगतान भी आधा ही जमा करोगे ना ।जिस दिन सप्लाई नहीं करते उस दिन कर्मचारी आराम करते हैं।48घंटे में एक कर्मचारी 10घंटे की सर्विस भी नहीं करता है ।कस्बे को दिन में दो बार नहीं तो एक बार पानी सुचारू दिया जावे अन्यथा आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। शर्मा ने दोनो अधिकारियों को सलाह भी दी कि सप्लाई के समय उपभोक्ताओं के बीच जाकर जायजा ले,आपको अपने कर्मचारियों द्वारा किए गए अवैद्य कनेक्शन का माजरा भी समझ आ जायेगा । सहायक अभियंता ने आश्वस्त किया कि शीघ्र राहत देगें ।