चुरूताजा खबर

सर्वश्रेष्ठ गौशाला पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

30 सितम्बर 2022 तक आमंत्रित

चूरू, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक कुमार शर्मा संयुक्त ने बताया कि चूरू जिले में संचालित गौशालाओं में से सर्वश्रेष्ठ गौशालाओं के चयन हेतु दो श्रेणियों में आवेदन 30 सितम्बर 2022 तक आमंत्रित किये गये थे, परन्तु गौशालाओं द्वारा किये गये आवेदनों की संख्या कम होने के कारण जिले में संचालित गौशालाओं में से 02 श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ गौशालाओं का चयन किये जाने के लिए आवेदन 15 नवम्बर 2022 तक कार्यालय संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, रोडवेज बस स्टेण्ड के सामने, चूरू या तहसील स्तरीय नॉडल प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में स्वीकार किये जायेंगे।उन्होंने बताया कि आवेदन दो श्रेणियों में लिए जा रहे हैं। प्रथम श्रेणी में वे नवीन संस्थायें/गौशाला आवेदन करें, जो पहली बार पुरस्कृत हो रही हो (05 वर्ष से कम पुरानी) तथा द्वितीय श्रेणी में वे पुरानी संस्थायें/गौशाला आवेदन करें जो कि 05 वर्ष से अधिक पुरानी हो, जो पहले भी पुरस्कृत हो सकती है।

जिले में संचालित गौशालाओं से उपरोक्त दो श्रेणियों में आवेदन गोपालन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देश एवं शतोर्ं के अध्यधीन पशुपालन विभाग चूरू के संयुक्त निदेशक कार्यालय, रोडवेज बस स्टेण्ड के पास, चूरू एवं नॉडल अधिकारी व प्रभारी तहसील स्तरीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालयों में 15 नवम्बर 2022 तक स्वीकार किये जायेंगे। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण समिति द्वारा किया जाकर मौके पर भौतिक सत्यापन किया जायेगा एवं पात्र गौशालाओं को पुरस्कार राष्ट्रीय पर्व ‘‘गणतंत्र दिवस‘‘ 26 जनवरी 2023 को प्रदान किये जायेंगे। प्रथम पुरस्कार राशि रू. 5000/- का बैंकर्स चेक/डीडी के माध्यम से प्रति गौशाला को नकद पुरस्कार व प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र राष्ट्रीय पर्व ‘‘गणतंत्र दिवस‘‘ 26 जनवरी 2023 को जिला मुख्यालय अथवा निदेशालय गोपालन के निर्देशानुसार प्रदान किया जाएगा। सभी पात्र गौशाला समितियां उपरोक्तानुसार अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं।

Related Articles

Back to top button