जिले में विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी – जिला कलेक्टर
सीकर, जिले के नवागत कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने मंगलवार को कलेक्टे्रट सभाकक्ष में जिले के इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीड़िया के पत्रकारों से रू-ब-रू हुए हुए। इस दौरान उन्होंने सभी पत्रकारों से परिचय प्राप्त करने के बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन तथा आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की मंशा है राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इस दिशा में कार्य किया जायेगा। जिले के विकास से संबंधित प्रगतिरत कार्यों और प्रस्तावों को आगे बढ़ाया जाएगा तथा फील्ड विजिट करते हुए धरातल पर योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर नजर रखी जाएगी। जिला कलेक्टर ने कहा कि खबरों और विचारों में मिलावट रोकने के लिए मूल्य आधारित पत्रकारिता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समाज में मौजूद समस्याओं के समाधान की ओर हमें हमारी पत्रकारिता को बढ़ाना चाहिए। मीडिया का काम सिर्फ सवाल करना ही नहीं, बल्कि समाज का सहारा बनना भी है। आज हर व्यक्ति सूचना देता है, लेकिन समाचार सिर्फ पत्रकार देता है। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2016 बैच के राजस्थान कैडर के आई.ए.एस अधिकारी है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी पूरण मल सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीड़िया कर्मी मौजूद रहें।