झुंझुनूं एकेडमी स्कूल में
झुंझुनूं, झुंझुनूं इंटरनेशनल विज्ड़म सिटी स्थित झुंझुनूं एकेडमी (सीबीएसई) स्कूल में आज शनिवार को विद्यालय की फुलवारी में लगे अनेक रंग-बिरंगे फुलों से फागोत्सव हुआ तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा, हैडमिस्ट्रेस सरोज सिंह थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्कूल केप्टन सिमरन ने समाज में महिलाओं के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उसने बताया कि आज महिलाएँ प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी हैं। समाज में नारी का स्थान सर्वाेपरि है। यदि महिला आत्मनिर्भर बनेगी तो समाज भी आत्मनिर्भर होगा। हैडमिस्ट्रेस सरोज सिंह ने वर्तमान में समाज मे नारी की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि महिला शिक्षित होगी तो समाज भी शिक्षित होगा। अत: हम सबको सभी बालिकाओं को शिक्षित करने का प्रयास करना चाहिए। अन्त में प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा ने कहा कि महिला की भूमिका राष्ट्र निर्माण में अतिमहत्वपूर्ण होती है। हमें नारी का सम्मान करना चाहिए। समाज में ऐसा कोई कार्य नहीं है जो बिना महिला के सफल हो सके । बालक की प्रथम गुरू भी महिला ही होती है। वही उसे समाज की स्थिति से अवगत करवा कर अच्छे – बुरे का ज्ञान करवाती है। इस अवसर पर विद्यालय में महिला अभिभावकों, स्पॉट मूल्यांकन की महिला परीक्षको व विद्यालय की सभी अध्यापिकाओं को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्राऊड वुमन का बेज व गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। इस अवसर पर जीवेम् चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, इग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आशुतोष मोदी, जॉली एन्जल्स निदेशिका रानू मोदी, इन्फ्रा. एण्ड प्लानिंग डायरेक्टर आकाश मोदी, निदेशिका गरिमा मोदी व छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा ने सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं व सभी अभिभावकों व देश वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।