लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में फूलों की होली
फतेहपुर (बाबूलाल सैनी) शहर में आज रविवार को जगह जगह फागोत्सव की धूम रही। मंदिरों में फागोत्सव के आयोजन हुए। इस दौरान कलाकारों व भक्तों ने राधा-कृष्ण का स्वरूप धारण कर लीलाएं की। शहर के आराध्य श्री लक्षमीनाथ मंदिर में फागोत्सव के तहत फूलों की होली खेली गई। शेखावाटी के लोक गायककार विश्वनाथ,बावलिया की पाार्टी के काशीराम,चम्पालाल सहित अन्य कलाकारों ने कानुड़ा लाल घड़लो म्हारो भर दे रे, बाबा थाारो खूब सजायों दरबार ,जैसें भजनों पर ठाकुर जी के भक्त झुमे। इस मौके पर राधा-कृष्ण का स्वरुप धारण किए कलाकारों ने राधा-कृष्ण की लीलाएं साकार की। इस दौरान पवन कुमार खेण्डवाल,राजकुमार खेण्डवाल,गिरधारी चोटिया,मुन्ना भोजक,गोपी चोटिया,सहित अनेक लोग मौजुद रहे।