झुंझुनूताजा खबर

चिड़ावा के निजी अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा, लापरवाही का लगाया आरोप

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के चिड़ावा शहर के झुंझुनूं रोड चौराहे के पास स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। मौके पर पुलिस बल भी पंहुचा और परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया । सुलताना निवासी इमरान अपनी मां छोटी बानो (55) को लीवर संबंधी समस्या के कारण चिड़ावा के जयपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। अस्पताल में महिला का ऑपरेशन किया गया। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद महिला की तबीयत लगातार बिगड़ती गई, लेकिन अस्पताल के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने लापरवाही बरती। महिला की बिगड़ती हालत को देखते हुए अस्पताल ने उसे जयपुर रेफर कर दिया। जयपुर के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि महिला के लीवर में कट लगा हुआ है और पित्त की थैली खुली होने के कारण मवाद पड़ गया है। इसके बाद महिला को दोबारा चिड़ावा के अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां के डॉक्टर ने एसएमएस अस्पताल जयपुर ले जाने की सलाह दी। जयपुर में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि चिड़ावा के अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही के कारण महिला की जान गई। उन्होंने डॉक्टर को बुलाकर जवाबदेही तय करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। अस्पताल ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा की महिला की हालत पहले से ही गंभीर थी। वही काफी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

Related Articles

Back to top button