डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोत्तम जांगिड़ के विशेष प्रयासों से मिली सफलता
झुंझुनूं, स्टेट लेवल पर बने FPLMIS (फैमली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम) की जारी ताजा स्टेट रैंकिंग में झुंझुनूं जिले में टॉपर बना है। जिले ने फैमली प्लानिंग साधनों की ऑनलाइन उपलब्धता सुनिश्चिता करने और मोनिटरिंग करके प्रथम पोजिशन हासिल की। जिले के स्टेट टॉपर बनने पर डिप्टी सीएमएचओ( प क ) डॉ नरोत्तम जांगिड़ को सीएमएचओ डॉ छोटेलाल सहित सभी अधिकारियों ने बधाई दी। डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोत्तम जांगिड़ ने बताया कि आशाओं द्वारा फैमली प्लानिंग साधनों की ऑनलाइन इन्डेंट कर उपलब्धता सुनिश्चित करने में जिला 78.8प्रतिशत के साथ टॉप किया जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले भीलवाड़ा को मात्र 32.8 प्रतिशत अंक मिले। इसी प्रकार एएनएम द्वारा ऑनलाइन इन्डेंट कर पर जिले को 93.3 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए जबकि दूसरे स्थान पर रहने कोटा को 58.0 अंक मिले। कुल मिलाकर जिला 2019-20 की रैंकिंग में 867 अंको के साथ प्रदेश में टॉपर रहा ।