चुरूताजा खबर

वर्षा से किसानों का मन हर्षाया, सर्दी बढ़ी

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले में रविवार रात से सोमवार सुबह हल्की बारिश हुई। बारिश से मौसम ठंडा हो गया। सर्दी अचानक बढ़ गई। सुबह करीब चार और पांच बजे के बीच बारिश हुई। बारिश के कारण सड़कों पर पानी एकत्रित हो गया। बारिश के बाद मौसम तो साफ हो गया है, लेकिन ठिठुरन वाली सर्दी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी।दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में हुई मावठ किसानों की गेहूं, सरसों की फसल को फायदा पहुंचाएगी। बूंदाबांदी का दौर सुबह करीब साढ़े सात फिर शुरू हुआ। मौसम के इस बदलाव के चलते लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित होने लगी है। सुबह के समय दूध बेचने वाले दूधियों को भी इस मौसम से परेशानी बढ़ती है।मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी सप्ताह कुछ स्थानों पर मावठ होने की संभावना बनी हुई है। बारिश के बाद चलने वाली शीतलहर से बच्चों और बुजुर्गों को सर्दी जुकाम और बुखार का विशेष ध्यान रखना होगा।शीतलहर के चलते ठंड के संपर्क में अधिक समय तक रहने से त्वचा कठोर और सुन्न हो जाती है। इसलिए शीतलहर के समय बच्चों और बुजुर्गों का विषेष ध्यान रखना चाहिए।

Related Articles

Back to top button