खेत-खलियानचुरूताजा खबर

बरसात से हुए फसल खराबे की सूचना बीमा कंपनी को दें किसान

चूरू, जिले में किसान मौसम परिवर्तन के कारण हुई बारिश या अन्य प्राकृतिक आपदा से रबी की फसलों में नुकसान की सूचना बीमा कंपनी को दे सकते हैं। कृषि संयुक्त निदेशक अजीत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत फसल बीमा कराने वाले किसान व्यक्तिगत रूप में अपने खेत में खड़ी फसल में नुकसान की तथा फसल की कटाई करके खेत / खलिहान में सूखी हुई फसल में नुकसान की सूचना घटना के बाद 72 घंटे तक फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800- 209- 1111पर सूचित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान चाहे तो कृषि विभाग के ग्राम पंचायत / पंचायत समिति स्तरीय कार्मिकों/ फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों को भी अपनी लिखित परिवेदना दे सकते है, जो कि उनकी परिवेदना फसल बीमा कंपनी को उपलब्ध करायेंगें ।

Related Articles

Back to top button