झुंझुनूताजा खबर

कृषकों को दिए जाएंगे पुरस्कार

कृषि जिन्सों के विक्रय को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की गई योजना

झुंझुनूं, कृषि उपज मंडी समिति के सचिव महेन्द्र कुमार ने बताया कि ई नाम पोर्टल के माध्यम से कृषि जिन्सों के विक्रय को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की गई है। कृषक उपहार योजना के ड्रॉ की लॉटरी ऑफलाईन मण्डी कार्यालय में 26 जुलाई को सुबह 10 बजे निकाली जाएगी। कृषकांे द्वारा 1 जनवरी से 30 जून 2022 तक विक्रय की गई कृषि जिन्सों की ई विक्रय पर्चियों पर ई कूपन जारी किये गये हैं। इसी अवधि में किये गये ई भुगतान पर पृथक से जारी कूपनों की लॉटरी भी निकाली जाएगी। ये पुरस्कार कृषकों द्वारा बेची गई कृषि जिन्स अवधि 1 जनवरी से 30 जून 2022 के मध्य कृषि जिन्स के विक्रय पर्ची पर प्राप्त कूपन एवं ई भुगतान पर जारी कूपन के आधार पर ऑफलाईन लॉटरी से किया जायेगा। विक्रित कृषि उपज के विक्रय मूल्य 10 हजार एवं इसके गुणक पर एक निःशुल्क कूपन मण्डी समिति द्वारा जारी किया जाता है। योजना में मण्डी स्तर पर प्रथम पुरस्कार 25 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 10 हजार रूपये दिया जाएगा। ई भुगतान करने पर जारी कूपनों पर भी उक्तानुसार तीन पुरस्कार दिये जाएंगे। योजना का ड्रा निकालने के लिए कृषि विपणन विभाग द्वारा तीन सदस्यों की समिति का गठन किया गया है जिसमें प्रशासक कृषि उपज मण्डी समिति अध्यक्ष एवं क्षैत्रिय उपनिदेशक कृषि विपणन विभाग खण्ड सीकर सदस्य एवं सचिव कृषि उपज मण्डी समिति सदस्य सचिव होगें।

Related Articles

Back to top button