चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू के साहवा थाना क्षेत्र के गांव बांय में प्लाट के विवाद में एक व्यक्ति की धारदार हथियार और कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। मामले में साहवा पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को डिटेन किया है। जमीनी विवाद में रंजिश के चलते हमलावरों ने घर में घुसकर श्यामलाल मेघवाल (55) पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसके चलते श्यामलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे पहले तारानगर अस्पताल पहुंचाया। जहां से रेफर करने पर चूरू के गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया। जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
मामले की सूचना मिलने पर साहवा थानाधिकारी अलका बिश्नोई जयपुर पहुंची और परिवार के लोगों से घटना की जानकारी जुटाई। वहीं डीएसपी मिनाक्षी ने गांव बायं पहुंची और शांति व्यवस्था के निर्देश दिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए तारानगर थानाधिकारी गौरव खिड़िया, साहवा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। फिलहाल मृतक का शव जयपुर के एसएमएस की मॉर्च्यूरी में है। जहां रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई होगी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।डीएसपी मिनाक्षी ने बताया कि अभी तक किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। हमला करने वाले कुछ लोगों को डिटेन किया गया है। वहीं गांव के दो-तीन युवक फरार चल रहे है। जिनको पकड़ने के लिए पुलिस की टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि मृतक श्यामलाल पर भी मारपीट के कुछ मामले दर्ज है। वहीं बताया जा रहा है कि श्यामलाल का प्लाट संबंधी कोई पुराना विवाद चल रहा था।