मारपीट का वीडियो भी हुआ वायरल, थाने में पहुंची रिपोर्ट
सूरजगढ़ [के के गाँधी ] एक और राजस्थान सरकार उचित फीस में उच्च शिक्षा देने का वादा करती है वही प्राइवेट शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों का शोषण करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते बल्कि इतना ही नहीं मारपीट कर फीस वसूलने की हिम्मत रखते हैं। ऐसा ही एक मामला देखने में आया सूरजगढ़ थाना इलाके के पीलोद गांव में स्थित हलवान आईआईटी संस्था में जहां पर बलौदा गांव के रहने वाले सुरेंद्र कुमावत पढ़ाई कर रहे हैं जिन्होंने अपनी 1 वर्ष की फीस भी संस्था में जमा करा रखी है लेकिन सुरेंद्र कुमार से संस्था द्वारा बोर्ड फीस के नाम पर अधिक फीस मांगी गई जिसको देने से सुरेंद्र कुमार ने मना किया तो संस्था के दो अध्यापक लीलाधर व शिवकुमार ने सरेआम बेरहमी से मारपीट की और भविष्य खराब करने की धमकी दी मारपीट के कारण वह चोटिल भी हुआ घटना की वीडियो भी वायरल हो गया है वही पीड़ित सुरेंद्र कुमार ने दोनों अध्यापकों के खिलाफ पुलिस थाना सूरजगढ़ में दी रिपोर्ट दी है जहां पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है खबर प्रकाशन तक संस्था संचालक से संपर्क करने का प्रयास किया गया मगर हो नहीं पाया।
-पिता लगाता है चाय का ठेला
हर मां बाप अपने बच्चे को उच्च शिक्षा देने का प्रयास करते हैं अपना पेट काटकर एक-एक पैसा जोड़कर, कर्जा लेकर भी निजी शिक्षण संस्थाओं की मोटी फीस जमा करवाते हैं। फिर भी शिक्षण संस्थाओं मैं फीस को लेकर ऐसी घटनाएं शर्मसार कर देती है जानकारी के मुताबिक छात्र सुरेंद्र कुमार कुमावत के पिता होशियार सिंह चाय पानी का ठेला लगाते हैं और अपने खून पसीने की कमाई से अपने बेटे का भविष्य संवारने की कोशिश कर रहे हैं। परंतु इन बातों से निजी शिक्षण संस्थाओं को क्या मतलब है मगर अब यह देखना है घटना का वीडियो वायरल होने व खबरों के प्रकाशन के बाद राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री और जिले के कलेक्टर इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं।