लीखवा, समाजसेवी, गौसेवक व श्री कृष्ण गौशाला लीखवा के अध्यक्ष कैलाश व्यास ने अपने जन्मदिन पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लीखवा के प्रांगण में 56 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को स्थापित कर नई मिसाल कायम की है। राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण राजीव सिंह शेखावत पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा व कैलाश व्यास लीखवा की माताश्री मीरा देवी व्यास के कर कमलों द्वारा भारत माता के गगनभेदी नारों के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर लीखवा सरपंच सूबेदार बचनसिंह, मोहर सिंह शेखावत, बिश्वम्बर पारीक, हरीराम पारीक, भंवर सिंह शेखावत, चेतराम रेवाडिया, लोकेश पारीक, मालसिंह शेखावत, प्रदीप जांगिड़, केदार पारीक, सुभाष पारीक सोहांसड़ा, दुष्यन्त व्यास, मोनिका पारीक, साक्षी पारीक, कार्तिक व्यास दीक्षा पारीक, गोरखा व्यास, रिशाल कंवर, बलबीर टकणेत, रमेश टकणेत, मोहन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, पूर्व सरपंच सुरेश सैन, विद्यालय स्टाफ, सैंकड़ों छात्र-छात्राओं सहित सैंकड़ों गणमान्य नागरिक व युवा उपस्थित थे। इस अवसर पर कैलाश व्यास लीखवा, अविनाश बुडानिया व प्रदीप जांगिड़ का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया। राजीव सिंह शेखावत व अन्य अतिथियों का भी साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया। तदोपरांत भारत माता के जयकारों के साथ व राष्ट्रीय गान के साथ विद्यालय प्रांगण में छप्पन फीट ऊंचाई पर जब तिरंगा फहराया गया तो हर एक नागरिक ने जोश के साथ तिरंगे को सैल्यूट किया। मुख्य अतिथि राजीव सिंह शेखावत ने लीखवा के सभी नागरिकों को इस हेतु शुभकामनाएं दी तथा भामाशाह कैलाश व्यास का अभिनन्दन करते हुए राष्ट्रीय प्रेम से ओतप्रोत सोच व अपने जन्मदिन पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए धन्यवाद दिया व जन्मदिन की बधाई दी। कैलाश व्यास लीखवा ने सभी अतिथियों का पधारने पर आभार व्यक्त किया व कहा कि मैं आज मेरे गांव के समस्त लोगों के स्नेह से अभिभूत हूं तथा कहा कि हम सबको आज इस तिरंगे के सामने शपथ लेनी चाहिए कि आज से हम राष्ट्रीय अस्मिता की सुरक्षा व राष्ट्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहें। अंत में कैलाश व्यास लीखवा ने सभी विद्यार्थियों व उपस्थित लोगों को अपने जन्मदिन के उपलक्ष पर लड्डू वितरित किए व सभी का आभार व्यक्त किया।