पिपराली रोड पर एक बुजुर्ग की जा चुकी है जान
सीकर, शहर में आवारा सांडों का उत्पात आए दिन बढ़ता ही जा रहा हैं । आवारा सांडों की अंत में रोज अनेकों लोग घायल हो रहे हैं और पिपराली रोड पर एक बुजुर्ग की जान भी ऐसे ही एक दुर्घटना में जा चुकी है। परंतु प्रशासन इस पर कोई सुध नहीं ले रहा है। आज परशुराम पार्क के पास नरेश प्रधान घर के बाहर गाड़ी लगाकर अपने गाड़ी साफ कर रहे थे। धूप में बच्चे भी बाहर बैठे थे। तभी तो आवारा सांड लड़ते हुए आए और उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रधान ने बताया कि उस समय गली में अनेक बुजुर्ग और बच्चे भी मौजूद थे और कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। अनेक संस्थाओं द्वारा प्रशासन को बार-बार इस विषय पर ज्ञापन दिया गया है और प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। क्या प्रशासन फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। शहर के लिए नासूर बन चुकी समस्या का समाधान अत्यंत आवश्यक है। नंदी शाला होते कोई भी जब प्रशासन सांडों की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है तो फिर शहर को इस समस्या से निजात कौन दिलाए।