तारानगर विधानसभा में
चूरू, तारानगर विधानसभा क्षेत्र में आपणी योजना के अन्तर्गत पीने के पानी की विभिन्न योजनाओं के के लिए राज्य सरकार स्तर से 340 करोड रुपये की तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी हो चुकी हैं। इसकी निविदा प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ की जा रही है। तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने बताया कि उनके प्रस्ताव पर राज्य सरकार की ओर से यह तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि तारानगर विधानसभा क्षेत्र के 114 गांवों एवं 12 ढाणियों में घर-घर पानी के कनेक्शन दिये जायेंगे। गंधेली-रावतसर वितरिका से कर्मसाना तक की खुली 16 किमी नहर को 1100/1200 एमएम पाईप लाईन बिछाई जायेगी, इसी प्रकार कर्मसाना से ललानियां की 17 किमी जलदाय विभाग की नहर के स्थान 600 एमएम लोहे की पाईप लाईन बिछाई जायेगी। ललानियां से साहवा, साहवा से डाबडी, डाबडी से भलाऊ टिब्बा तक समस्त सीमेन्टेड पाईप लाइनों को डीआई पाइप से बदला जायेगा। कर्मसाना, साहवा, डाबडी और भलाउ टिब्बा में काम में आने वाले पुराने पम्प सेटों को बदला जायेगा, जिससे नई टंकियों को भरने हेतु नए पम्प सेट लगाये जायेंगे। विधानसभा क्षेत्र में 18 नई टंकियों का निर्माण पूनरास, धीरवास बडा कालवास, कैलाश, भलाऊ टिब्बा, इन्दासी, बीघराण, ढाणी कुम्हारान (तारानगर), रामपुरा, चंगोई, हडियाल, झाडसर छोटा, नरसिंनगर (तारानगर), भम्भाडा, बिरमी खालसा, मेहरासर उपाधियान, नीमरासर, बिल्यूं बास रामपुरा आदि गांवों में टंकियों का निर्माण होगा। कर्मसाना और साहवा में 800 मिलियन लीटर का रॉ वाटर स्टोरेज (डैम) बनाया जायेगा। इसके अतिरिक्त साहवा में स्थित फिल्टर प्लांट का पुनरूद्धार किया जायेगा। गावं सात्यूँ में नया पंप गृह और स्वच्छ जलाशय बनाया जायेगा जिससे दूरस्थ 12 उच्च जलाशयों को भरा जायेगा। तारानगर शहर में 640 मिलियन लीटर का रॉ वाटर स्टोरेज टैंक (डैम) के साथ 14 मिलियन लीटर प्रतिदिन फिल्टर प्लांट बनाया जायेगा। नहर तारानगर से पानी लिफ्ट करने हेतु पंप सेट लगाया जायेगा और डैम को भरने हेतु नई एमएम पाईप लाईन डाली जायेगी। तारानगर में पुराने पंप सेटों को बदला जायेगा एवं सभी पम्प ग्रहों में आधुनिक स्काडा सिस्टम स्थापित होंगे।