उप महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने बताया
चूरू, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 13 से 17 फरवरी तक देश भर में आयोजित ‘‘वित्तीय साक्षरता सप्ताह‘‘ का उद्घाटन भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर के क्षेत्रीय निदेशक रोहित.पी.दास करेंगे। उप महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने बताया कि उद्घाटन समारोह 13 फरवरी को सुबह 11 बजे होटल रॉयल आर्किड, दुर्गापुरा, जयपुर में आयोजित किया जाएगा। वित्तीय साक्षरता सप्ताह का विषय ‘‘सही वित्तीय बर्ताव, करे आपका बचाव‘‘ है, जो वित्तीय शिक्षा के लिए राष्ट्रीय नीति 2020 – 2025 के समग्र राजनीतिक उद्देश्यों के अनुरूप है। उन्होंने बताया कि यह एक अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य बचत, आयोजना और बजट निर्माण एवं डिजिटल वित्तीय सेवाओं का विवेकपूर्ण उपयोग जैसे विषयों के बारे में जागरूकता पैदा करना है। वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन हर वर्ष देश भर के बैंकों और जनता के बीच संपर्क बनाने और वित्तीय शिक्षा संदेशों का प्रचार-प्रसार करने के लिए किया जाता है।