अपराधझुंझुनूताजा खबर

फायरिंग, लूटपाट एवं आगजनी कर दहशत फैलाने के इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

मानोता खुर्द में शराब ठेके पर

झुंझुनू, जिले के मानोता खुर्द में शराब ठेके पर फायरिंग व लूटपाट एवं आगजनी कर दहशत फैलाने के दो हजार रु के दो इनामी अभियुक्तों धर्मेंद्र उर्फ़ धर्मा गुर्जर व कुलदीप उर्फ केडी गुर्जर को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 मई को परिवादी सत्यवीर ने मानोता कला थाना खेतड़ी नगर में उपस्थित होकर लिखित में रिपोर्ट पेश की थी कि 5 मई को शराब ठेके पर राजेंद्र पुत्र भजनलाल, धर्मा पुत्र शीशराम निवासी मानोता खुर्द व अनिल कुमार निवासी चिरानी व 6 अन्य दोपहर 1:00 बजे के करीब ठेके पर आए। उस समय ठेके पर ठेकेदार राकेश कुमार, राजेश सैनी, बलवीर गुर्जर, रमेश कुमार मौजूद थे। यह लोग बोलेरो कैंपर में आए हुए इनको कहने लगे कि हमें ठेके की ब्रांच दो अन्यथा हम ठेका नहीं चलने देंगे कानूनी तौर पर ब्रांच मान्य नहीं है। हम ने मना किया तो ठेके में हिस्सा मांगने लगे व गाली गलौज करने लगे व हमारे साथ झगड़ा करके जान से मारने की धमकी देकर चले गए। फिर अचानक करीब 7:00 बजे तीन मोटरसाइकिल पर 9 व्यक्ति आये। उस समय ठेके पर सतवीर पुत्र रामपत व महेश पुत्र हरिशरण मौजूद थे। उन्होंने आते ही मुझे जान से मारने के लिए दो फायर किए। सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया लाइट व लाइट मीटर तोड़ दिया और कहा कि राकेश ठेकेदार उसे बुलाओ हम उसे मारने के लिए आए हैं। वहां खड़ी राकेश ठेकेदार की बोलेरो गाड़ी के शीशे वाली लाइटें पत्थर व सरिए से फोड़ दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान व आरोपी गणों की तलाश आरंभ की इसके लिए एक पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा प्रकरण में आरोपी गणों को चिन्हित कर संभावित स्थानों पर तलाश करते हुए मुल्जिमान राजेंद्र गुर्जर निवासी मानोता और विक्रम गुर्जर निवासी चिरानी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य मुलजिम धर्मा गुर्जर, अनिल गुर्जर, कुलदीप उर्फ केडी, विशाल गुर्जर व राकेश गुर्जर एवं संजय महला की तलाश जारी थी। इस दौरान 5 जून को धर्मा गुर्जर, अनिल गुर्जर, संजय जाट व प्रवीण गुर्जर व विवेक प्रजापत ने मानोता का ठेका पहुंचकर फायरिंग की तथा ठेके में लूटपाट करते के में रखी शराब में आग लगा दी। इस प्रकरण में पुलिस थाना खेतड़ी नगर में दर्ज कर अनुसंधान हुए तलाश आरोपी गणों की की गई। प्रकरण के आरोपी संजय महला व राहुल उर्फ रोमियो को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपी गणों की तलाश हेतु काफी प्रयास करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त धर्मा गुर्जर, अनिल गुर्ज,र कुलदीप उर्फ केडी, राकेश गुर्जर पर गिरफ्तारी हेतु दो हजार रु के ईनाम की घोषणा की गई। आज 17 जुलाई को थाना अधिकारी किरण सिंह को कॉन्स्टेबल भैरू राम के मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि मानोता कला शराब ठेके पर आग लगाने व फायरिंग करने वाले मुल्जिम हरियाणा में घूम रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस जाब्ते ने प्राइवेट वाहन से नारनौल की तरफ रवाना हुआ। मुलजिम की तलाश करता हुआ नारनौल पहुंचा, जहां से अभियुक्त धर्मेंद्र उर्फ धर्मा गुर्जर व कुलदीप उर्फ केडी गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। जिससे अनुसंधान जारी है।

Related Articles

Back to top button