लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] ऋषिकुल फैशन डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट में लक्ष्मणगढ़ का पहला फैशन शो आयोजित हुआ । आयोजित कार्यक्रम में नृत्य ,गायन के साथ साथ रैंप वॉक की प्रस्तुति हुई । कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार अनुज चितलंगिया और हंसा कुमावत तथा पंजाब से आए कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी साथ ही तीन लक्की ड्रॉ भी निकाले गए
यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ रेखा शर्मा ने बताया कि ऋषिकुल के अपने फैशन डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट में बने परिधानों को मॉडल्स के द्वारा प्रस्तुत किया गया जो अपने आप में एक अनूठा कार्यक्रम रहा ।कार्यक्रम की आयोजक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फैशन डिजाइनर संगीता चूड़ीवाला संस्था की सचिव और उनकी टीम रही। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी, डॉ अभिषेक पारीक, डॉ मेहा पारीक, तोदी कॉलेज के प्राचार्य नगेंद्र सिंह नाथावत , सहायक अभियंता मनीष मील ,सचिव सोनू सोमानी , विप्र फाउंडेशन की तहसील अध्यक्ष डॉ अर्चना पुरोहित, डॉ सुधा जाजोदिया , अरुणा शर्मा, आदर्श विद्या मंदिर के प्राचार्य अशोक पारीक ,डा.अनुपम शर्मा , डॉ सीमा शर्मा,नौरंग चौधरी, मनोज शर्मा एवं अलका शर्मा , हेड कांस्टेबल विनोद , शकुन जोशी, संजय जोशी, सत्यनारायण सैनी, अरुणा पाराशर , शबनम भारती, हेमलता शर्मा , पिलानी बीट्स से सोनिया, लोकेश आदि मौजूद थे । प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया । संचालन अंकित सैन व निशा ने किया ।