ताजा खबरनीमकाथाना

जिला स्तरीय बीमा समिति की प्रथम बैठक आयोजित

नीमकाथाना, भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण की ओर से प्रस्तावित सबको बीमा अभियान 2047 के क्रम में राज्य बीमा योजना की क्रियान्विति, सघन पर्यवेक्षण एवं समन्वय के लिए राज्य सरकार के निदेर्शानुसार जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय बीमा समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सबको बीमा अभियान 2047 के क्रम में राज्य बीमा योजना एवं जिला स्तरीय समिति की ओर से किए जाने वाले कार्यों एवं दायित्वों के बारे में संक्षेप में बताया गया। प्रजेन्टेशन के उपरांत जिला कलक्टर शरद मेहरा ने बीमा कंपनियों को सबको बीमा अभियान 2047 के प्रचार-प्रसार किये जाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही नीमकाथाना जिले में वित्तीय साक्षरता के लिए संचालित कार्यक्रमों में बीमा संबन्धी जानकारी एवं जागरूकता के विशेष सत्र आयोजित करवाने के निर्देश दिये।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ शाख, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विनय गहलोत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील ढाका ,कृषि विभाग के उपनिदेशक शंकराराम बेड़ा, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के वरिष्ठ मंडलीय प्रबंधक भगवान सहाय मीणा, राज्य बीमा योजना बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस के जिला समन्वयक राकेश शर्मा, सहायक निदेशक बीमा विभाग सीकर राजेंद्र प्रसाद शर्मा , आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button