ग्राम पंचायत दिवराला में
अजीतगढ़ (विमल इंदौरिया) कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत दिवराला में सरपंच रामोतार सैनी की अध्यक्षता में कोरोना जागरूकता पांच दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। प्रशिक्षक अमरचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए करीब तीस लोगो को दक्ष प्रशिक्षक अमर चंद शर्मा द्वारा कोरोना बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है तथा साबुन से हाथ धोना, गर्म पानी, बिना काम बाहर नहीं निकलना, वही नरेगा में कार्य करते समय 2 मीटर की दूरी के साथ दूर रहकर अपना कार्य करें। विदेश यात्रा करने से बचें, घर से बाहर के खाने से परहेज करें, भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे,घरों में दो गड्डो के शौचालय का उपयोग करे सार्वजनिक स्थल पर फेस मास्क का उपयोग करें। कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतें एवं सुरक्षित रहें आदि जानकारी दी गई। दौरान ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार यादव,कनिष्ठ सहायक सुमेर सिंह,वार्ड पंच सीताराम कुमावत सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।इसी प्रकार ग्राम पंचायत अनतपुरा,जुगराज पूरा, भारणी,कोटड़ी आदि गांवों में भी आयोजन किया गया।