ताजा खबरसीकर

एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व लक्ष्मणगढ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा ने दिखाई हरी झंडी

सीकर, जिले के लक्ष्मणगढ़ उप जिला अस्पताल की एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का मंगलवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा ने सीकर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। लक्ष्मणगढ क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मजबूत हुई है। क्षेत्र में सब सेंटर, पीएचसी, सीएचसी बनी है। उप जिला अस्पताल बना है। ट्रोमा यूनिट स्वीकृत हुआ हैं, अभी भूमि भी आवंटित हो गई है। आठ करोड रूपए की लागत से टोमा यूनिट और 100 बैड का अस्पताल जल्दी बनेगा। आने वाले समय में उप जिला अस्पताल लक्ष्मणगढ में जितनी भी सुविधाएं चाहिए, वे सभी उपलब्ध करवाई जाएगी। अभी वर्तमान में सीएचसी में अस्थाई रूप से टोमा यूनिट संचालित किया जा रहा है, लेकिन उप जिला अस्पताल बनने के बाद ये सभी सुविधाएं वहां उपलब्ध होंगी। हमारा प्रयास रहेगा की 100 बैड का अस्पताल बने तो उसे जिला अस्पताल का दर्ज मिले, जिससे ओर बेहतर सुविधाएं यहां पर हो। श्रीगंगानगर व बीकानेर से लेकर जयपुर के बीच में रोड पर कोई बहुत अच्छा अस्पताल होगा वह लक्ष्मणगढ का होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि इस एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की कीमत करीब 35 लाख रूपए है। एम्बुलेंस एक तरह से चलता फिरता वेंटिलेटर वाला वातानुकूूलित हॉस्पिटल है। इस एंबुलेंस में वेंटीलेटर, इनक्यूबेशन मशीन, इलेक्ट्रिक शॉक मशीन, ईसीजी, हाई फ्लो ऑक्सीजन सिस्टम, कमप्लीट आईसीयू मॉनिटर व 82 प्रकार की दवाइयां इंजेक्शन उपलब्ध है, जो कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में काम आने के लिए पर्याप्त हैं। इस एम्बुलेंस का नर्सिग स्टॉफ भी इन उपकरणों को चलाने के लिए प्रशिक्षित है। आमजन के लिए यह सुविधा निशुल्क है। राज्य सरकार की ओर से जीवीकेईएमआर कम्पनी के द्वारा यह एम्बुलेंस संचालित करवाई जाएगी। इस मौके पर बीसीएमओ लक्ष्मणगढ डॉ शीशराम, लक्ष्मणगढ नगरपालिका के चैयरमेन जनाब मुश्तफा कुरैशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश गहलोत, कम्पनी जिला समन्वयक रवि सैनी, पायलट दिलसुख, मुकेश शेषमा, ईएमटी जितेंद्र शेखावत, ईएमटी सुभाष थालौड़ सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button