दूरभाष नंबर 01562 251322 तथा टोल फ्री नंबर 1077 हैं
चूरू, जिले में बाढ़, अतिवृष्टि की संभावना के दृष्टिगत सूचनाएं प्राप्त करने तथा जन साधारण को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए चूरू कलक्ट्रेट के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कक्ष में बाढ़ नियंत्रण कक्ष एवं ईओसी की स्थापना की गई है। इसके दूरभाष नंबर 01562 251322 तथा टोल फ्री नंबर 1077 हैं।
एडीएम लोकेश गौतम ने बताया कि 15 जून से प्रभावशील हुए इस नियंत्रण कक्ष में तीन पारियों में कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है तथा कक्ष 24 घंटे राउंड द क्लॉक कार्यशील रहेगा। अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, कलक्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष राजपत्रित अवकाश के दिनों में भी कार्यशील रहेगा।