शुद्ध के लिये युद्ध विशेष अभियान
चूरू, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम ने 5 नमूने लिये। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि 17 अक्टूबर 2022 को 5 नमूने लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह बाजिया व विनोद थारवान ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध विशेष अभियान के तहत चूरू शहर में फर्म स्वामी मावा भंडार पंखा सर्किल से मावे का एक नमूना लिया गया है। फर्म बीकानेर मिष्ठान भंडार बस स्टैंड चूरू से मावे का एक नमूना लिया गया है। जोधपुर मिष्ठान भंडार स्टेशन रोड चूरू से मावे की मिठाई का एक नमूना लिया गया है। इसी तरह फर्म बाबा मिष्ठान भंडार लाल घंटाघर चूरू से मावा व छेने की मिठाई का एक-एक नमूना लिया गया है। सभी व्यापारियों को साफ सफाई रखने व ताजा व शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने के लिए पाबंद किया गया। मिठाई की दुकानों व सार्वजनिक स्थानों पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की जनता में जागरूकता के लिए पोस्टर चिपकाए गए। सभी नमूनों को प्रयोगशाला जयपुर में जांच के लिए भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।