चुरूताजा खबर

खाद्य सुरक्षा टीम ने की कार्रवाई, 11 नमूने लिये

चूरू, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने मंगलवार को सरदारशहर में करवाई कर 11 नमूने लिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम ने करवाई कर खाद्य पदाथोर्ं के 11नमूने लिये । खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह बाजिया ने बताया कि सरदारशहर में डेयरी में दूध सप्लाई करने वाली पिकअप गाड़ियों से 4 नमूने, मैसर्स पंकज आयल मिल से सरसों के तेल का एक नमूना, हनुमान आईस फैक्टरी व अमित आईस फैक्टरी से आइस कैंडी का एक-एक नमूना, झंकार होटल से रिफाइंड आयल का एक नमूना, गोल्डन स्टार होटल व रिसोर्ट से पनीर का एक नमूना, बीकानेर वैष्णो आचार भंडार से आचार का एक नमूना, तथा बालाजी स्वीट्स फर्स्ट इच्छा पूर्ण बालाजी मंदिर से बेसन एक नमूना सहित कुल 11 सैंपल लिए गए।

उन्होंने बताया कि नमूनों को प्रयोगशाला जयपुर में जांच के लिए भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद थारवान, धर्मवीर व निर्मल महर्षि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button