चूरू, जिले में सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने विशेष अभियान चलाकर तारानगर में 13 नमूने लिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मनोज शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशन में चलाये जा रहा विशेष अभियान के तहत 13 नमूने लिये ।खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूलसिंह बाजिया, विनोद थारवान व धर्मवीर ने बताया कि तारानगर में दूध सागर डेयरी चिलिंग प्लांट से मिक्स दूध के दो नमूने व घी का एक नमूना, दुग्ध सप्लाई वाहन से मिक्स दूध के दो नमूने, राधास्वामी मिल्क व रसगुल्ला प्लांट से मिक्स दूध के दो नमूने तथा कमल इंटरप्राइजेज से फ्लेवर्ड मिल्क, मैंगो ड्रिंक स्लाइस व एप्पल जूस के एक-एक नमूने,महेंद्र मिष्ठान भंडार से कलाकंद का एक नमूना व राजगढ़िया मिष्ठान भंडार से छैना मिठाई के दो नमूने लिये।उन्होंने बताया कि सभी नमूनों को प्रयोगशाला जयपुर जांच में भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।