चिकित्साचुरूताजा खबर

खाद्य सुरक्षा टीम ने लिए 23 खाद्य पदार्थों के नमूने

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम शुक्रवार को रतनगढ़ व सुजानगढ़ के दौरे पर रही। एक दिन में कार्रवाई कर रतनगढ़ व सुजानगढ़ में 23 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 23 नमूने लिए हैं। कार्रवाई करते हुए टीम के अधिकारियों ने सुजानगढ़ में 10 प्रतिष्ठानों तथा रतनगढ़ के बाजार से एक नमूना लिया। वहीं क्षेत्र में दूध सप्लाई करने वाले वाहनों से 12 सर्विलांस के नमूने लिए गए। सुजानगढ़ में आईसक्रिम, दूध, मैदा, मावा, केक, शरबत सहित कई खाद्य सामग्री तथा रतनगढ़ शहर में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, लिंक रोड से 12 दूध के नमूने लिए। साथ ही व्यापारियों को शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने व साफ-सफाई के लिए पाबंद किया गया। सभी व्यापारियों से खाद्य लाईसेंस बनवाने एवं डिस्प्ले करने के लिए पाबंद किया गया। लिए गए नमूनों को प्रयोगशाला जयपुर में जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button