जिला कलक्टर ने आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
नहरबंदी के मध्येनजर पेयजल व्यवस्थाओं के समुचित प्रबंध के लिए कहा
चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि राज्य सरकार बजट घोषणाओं के शीघ्र क्रियान्वयन को लेकर अत्यंत गंभीर है। इसलिए अधिकारी इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही तत्काल संपन्न करें और जिन बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि आवश्यक हो, उनमें भूमि आवंटन के प्रस्ताव तत्काल तैयार कराकर भिजवाएं। जिला कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित आवश्यक सेवाओं की समीक्षा, संपर्क पोर्टल समीक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में अधिकारी किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें और यह सुनिश्चित करें कि जल्दी से जल्दी इन घोषणाओं का क्रियान्वयन हो जिससे राज्य सरकार की मंशा के अनुसार इनका लाभ आमजन को मिले।
इस दौरान उन्होंने पेयजल, विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की और नहरबंदी के मध्येनजर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश पेयजल अधिकारियों को दिए।अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने संपर्क पोर्टल पर पेंडिंग प्रकरणों की समीक्षा की और अधिकारियों से कहा कि वे प्रकरणों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।
इस दौरान एसीईओ हरी राम चौहान, एसडीएम उगम सिंह राजपुरोहित, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, सानिवि अधीक्षण अभियंता शिशुपाल सिंह, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, जलदाय विभाग अधीक्षण अभियंता आरके राठी, प्रोजेक्ट एसई शरद कुमार माथुर, डीएसओ सुरेंद्र महला, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक मनोज गर्वा, कॉपरेटिव बैंक एमडी मदन लाल, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, जिला खेल अधिकारी प्रकाश राम गोदारा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डा अजीत सिंह, आयुर्वेद उपनिदेशक आनंद कुमार, सुनील जांगिड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अरविंद ओला, सहायक खनिज अभियंता सोहन लाल सहित अधिकारीगण मौजूद थे।