सर्किट हाऊस में
चूरू, राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने लगातार दूसरे दिन शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाऊस में लोगों के अभाव-अभियोग सुने और अधिकारियों से बात कर समस्याओं के निस्तारण के लिए मौके पर ही निर्देश दिए। महिला आयोग अध्यक्ष ने इस दौरान महिला आयोग से जुड़े उत्पीड़न, दहेज प्रताड़ना आदि के प्रकरणों के अलावा आमजन की पेयजल, विद्युत, कानून व्यवस्था, महिला आयोग, स्वास्थ्य, श्रम, सहकारिता सहित विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं सुनीं। महिला आयोग से संबंधित समस्याएं सुनते हुए उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की दुश्मनी निकालने के लिए कोई शिकायत या मुकदमा नहीं होना चाहिए। ऐसे में जांच एजेंसी का अनावश्यक समय खराब होता है और वास्तविक पीड़ितों को न्याय मिलने में विलंब होता है। किसी भी कानून या सुविधा का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। वास्तव में यदि किसी प्रकार का अपराध या उत्पीड़न होता है तो उसके खिलाफ हमें मुखर होना चाहिए। रियाज ने उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों पर आश्वस्त किया कि अपराधी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा।
रिबिया के पूर्व सरपंच सुखाराम घिंटाला ने इस दौरान रिबिया के क्रमोन्नत बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय खुलवाने, महरावणसर में बालिका विद्यालय खुलवाने तथा रिबिया जीएसएस में प्रशासक नियुक्त करवाने का अनुरोध किया, जिस पर महिला आयोग अध्यक्ष ने समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया तथा संबंधित अधिकारियों को बात कर निर्देश दिए। पूर्व सरपंच रामनिवास सहारण ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने के लिए कार्मिकों द्वारा सहयोगी रवैया अपनाए जाने की जरूरत पर बल दिया, जिस पर महिला आयोग अध्यक्ष ने तहसीलदार धीरज झाझड़िया को आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा। काजी अब्बास ने चूरू के वार्ड 10 चमन बास में पेयजल समस्या के समाधान का अनुरोध किया, जिस पर महिला आयोग अध्यक्ष ने पेयजल विभाग के अधिकारी को इस संबंध में निर्देश प्रदान किए।
जन सुनवाई के दौरान तहसीलदार धीरज झाझड़िया, बीसीएमओ डाॅ जगदीश सिंह भाटी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, राधेश्याम चोटिया, जमील चैहान, पूर्व पार्षद नरेंद्र सैनी, पूर्व पार्षद लालचंद सैनी, अबरार खान, सुबोध मासूम, शेर खान मलकान, महेश मिश्रा, मुबारिक भाटी, आबिद मोयल, राजेंद्र कल्ला, रामनिवास सहारण, हसन रियाज चिश्ती, सिराज खां जोइया, ज्योति सिंह, सुनीता बाकोलिया, सलीम पीए, सत्यनारायण बाकोलिया, आरिफ खान एबीएस, आसिफ खान, किशन उपाध्याय, डाॅ जेबी खान, राजकुमार सारस्वत, राजेंद्र राजपुरोहित, शराकत अली रतननगर, रामदेव बेरवाल, दिनेश लाटा आदि मौजूद थे।