झुंझुनूताजा खबर

22 सदस्यीय कमेटी का गठन, आंदोलन को मजबूत करने की भरी हुंकार

किसान महासभा का खेतङी प्रखंड सम्मेलन संपन्न

खेतङी, आज लोयल बस स्टैंड पर अखिल भारतीय किसान महासभा का चतुर्थ खेतङी प्रखंड सम्मेलन ” कार्पोरेट लूट बंद करो, एमएसपी का प्रबंध करो यमुना नहर लाओ काटली नदी बचाओ ” के नारे के साथ संपन्न हुआ । सम्मेलन की तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल रामस्वरुप मणकश देवता, सुबेदार बजरंग हरीनगर व रामकिशन धनखङ लोयल ने संचालन किया । सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने एतिहासिक किसान आंदोलन के दबाव में तीनों काले कानून रद्द करके जो संयुक्त किसान मोर्चा के साथ समझौता किया उसको आजतक लागू नहीं करके देश के किसानों के साथ दगा किया है । एम एस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश अनुसार सी+2 के फार्मूले से किसानों की फसल की लागत का डेढ गुणा भाव के हिसाब से एम एस पी तय करने का संघर्ष जीत पाने तक जारी रहेगा । जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा ने कहा कि सन् 1994 के समझौते के अनुसार यमुना नहर का पानी जिले में लाने हेतु पुरानी डी पी आर की मंजूरी देने व काटली नदी को पुनर्जीवित करने को लेकर झुंझुंनू जिले में अनवरत संघर्ष जारी रहेगा । सम्मेलन को कामरेड हरी सिंह वेदी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हंसराम काजला श्रीसरदारपुरा, रामस्वरुप मणकश देवता, कामरेड रविंद्र पायल मानोता जाटान, कामरेड रोतास काजला लोयल, कामरेड अमर सिंह चाहर चारावास, सुबेदार शीशराम काजला लोयल,सुबेदार बजरंग लाल हरीनगर, सत्यवीर सिंह चेबरवाल लोयल जी एस एस अध्यक्ष, सुभाष काजला लोयल, प्रकाश बेरवाल, बंशी तातीजा,हंसराम देवता, नितेश तातिजा, विधाधर, जय सिंह देवता,प्रहलाद लोयल, सुभाष चाहर, रामजीलाल पूर्व उप सरपंच चारावास, रामनिवास चारावास ने संबोधित किया । सम्मेलन में 25 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जिसमें खेतङी प्रखंड अध्यक्ष कामरेड रविंद्र पायल मानोता जाटान, उपाध्यक्ष क्रमशः उम्मेद सिंह मान गोरीर, रामोतार बजाङ माधोगढ व रामजीलाल चाहर चारावास, प्रखंडसचिव रामस्वरुप मणकश देवता, कोषाध्यक्ष हंसराम काजला सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्रीसरदारपुरा, संगठन सचिव रोतास काजला लोयल, सदस्य क्रमशः इंद्राज सिंह चारावास, सुबेदार शीशराम काजला, सुमेर सिंह लोयल, विक्रम लोयल, सभाचंद मास्टर मानोता जाटान, अमर सिंह पूर्व सरपंच मानोता जाटान, सुमेर सिंह कसाणा, होशियार सिंह चारावास, सुभाष चाहर चारावास, सुबेदार बजरंग लाल, हंसराम लांबा, बंशीधर तातीजा,करण सिंह बङसरा चरणसिंहनगर, फूल सिंह खाखिल चरणसिंहनगर व संगठन विस्तार के लिए तीन पद रिक्त रखे गये हैं । सम्मेलन में प्रस्ताव पारित कर हाल ही में कंगना रनौत द्वारा एतिहासिक किसान आंदोलन में शामिल लाखों किसानों को हत्यारा व बलात्कारी कहने पर देश के किसानों से माफी मांगने, शीत प्रकोप से नष्ट हुई 2022-23 की रबी फसलों के मुआवजे से वंचित किसानों को तुरंत मुआवजा देने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में संशोधन कर बीमा कंपनियों की बजाय किसानों के हित में बीमा नीति बनाने, सन् 1994 के समझौते के अनुसार यमुना नहर का पानी लाने हेतु पुरानी डी पी आर की मंजूरी देने, अग्निवीर योजना को वापस लेने आदि मांगों को लेकर संघर्ष का संकल्प लिया गया । किसान सम्मेलन ने प्रस्ताव पारित कर जिले में शांति एवं धार्मिक सोहार्द को बिगाङने वालों से सावधान रहकर कानून व्यवस्था को किसी भी सूरत में बिगाङने से बचाने की अपील की ।

Related Articles

Back to top button