समाज के सर्वांगीण विकास के लिए राजनीतिक प्रतिनिधित्व जरूरी – भंवरलाल
सीकर, [लिखा सिंह सैनी ] अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की युवा प्रकोष्ठ जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण व सामाजिक सम्मेलन श्री विश्वकर्मा मंदिर,बांडिया बास सीकर में हरिनारायण राजोतिया जिलाध्यक्ष जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की अध्यक्षता व भंवरलाल सूठोठ प्रदेशाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा चेतना मंच के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। प्रोफेसर एन.एल.जांगिड,परमेश्वर सिंहासन पूर्व जिलाध्यक्ष,गंगाधर गोड़िया पूर्व सरपंच,जगदीश रींगस,रामकुमार रुल्याणा,कैलाश जांगिड़ बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। समारोह को संबोधित करते हुए भंवरलाल सूठोठ ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए उच्च शिक्षा व बालिका शिक्षा के अवसर बढ़ाने के साथ ही राजनीतिक भागीदारी होना भी बहुत आवश्यक है। सम्मेलन में मुख्य रूप से जातिगत जनगणना,ओबीसी आरक्षण की सीमा बढ़ाने,आरा मशीन संचालन सहित विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी। युवा जिला कार्यकारिणी में विजेंद्र खातीपुरा अध्यक्ष,इंजीनियर दिनेश जांगिड़ महामंत्री,सुनील भिलुंडा कोषाध्यक्ष,विक्रम कुमार प्रवक्ता,सुनील धनेरवा,रमेश भदानिया,अनिल रोसावा,सुशील जांगिड़,पवन कुमार उपाध्यक्ष, मनोज भधानिया,अशोक बराल, नागरमल,मुकेश खुड़ी,प्रदीप जांगिड़ सचिव,निखिल खातीपुरा, अरुण जांगिड़,राजेश कुमार, संदीप जांगिड़,दिपक जांगिड़ संगठन मंत्री सहित तीस सदस्यीय कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
बी.एल.जांगिड़ पूर्व प्राचार्य, राजकुमार चोयल,केदार जांगिड़, मंगल भधानिया,लालचंद सबलपुरा,श्रीकिशन सेसम,रामकरण को संरक्षक एवं महावीर योग गुरु,मक्खन कोटड़ी, घनश्याम जांगिड़,सुरेश जांगिड़, प्रदीप पार्षद, दिनेश सरपंच भूदोली को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है।