ताजा खबरसीकर

District Intelligence Committee (DIC) का गठन

district intelligence committee की बैठक कल

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने आदेश जारी कर District Intelligence Committee (DIC)” का गठन किया गया है। आदेशानुसार प्रभारी अधिकारी, निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर कमेटी के अध्यक्ष होंगे जबकी अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ सीकर को सदस्य सचिव तथा अति पुलिस अधीक्षक सीकर, कोषाधिकारी सीकर, सहायक निदेशक (अन्वेक्षण) आयकर विभाग जयपुर, अतिरिक्त,संयुक्त आयुक्त, आयकर विभाग सीकर, जिला आबकारी अधिकारी सीकर, जिला नोडल अधिकारी, राजस्व इन्टेलिजेन्स सीकर, निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे स्टेशन रींगस, जिला नोडल अधिकारी नारकोटिक्स विभाग सीकर, जिला नोडल अधिकारी वन विभाग सीकर, उपायुक्त वाणिज्य कर विभाग वृत्त ए,बी सीकर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सीकर, कनिष्ठ इन्टेलिजेन्स अधिकारी, जोधपुर संभाग, प्रबंधक, लीड बैंक (पीएनबी) सीकर,
सहायक आयुक्त, केन्द्रीय उत्पाद शुल्क, केन्द्रीय जीएसटी विभाग अलवर,अधीक्षक मुख्य डाकघर सीकर, उपायुक्त, अधीक्षक, केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग सीकर, मुख्य प्रबंधक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम सीकर,श्रीमाधोपुर को समिति का सदस्य बताया गया है।

  • district intelligence committee की बैठक कल

नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल ने बताया कि district intelligence committee की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी की अध्यक्षता में 8 फरवरी गुरूवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। सभी नोडल अधिकारीगण बैठक में अपने विभाग से संबंधित संवेदनशील तथा व्यय संवेदनशील पॉकेट्स के बारे में रिपोर्ट के साथ आवश्यक रूप से उपस्थित होंवे।

Related Articles

Back to top button