अपराधताजा खबरसीकर

फोरमैन को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

खान एवं भू-विभाग के

सीकर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने खान एवं भू-विभाग के फोरमैन को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। कार्रवाई मंगलवार दोपहर एसीबी कार्यालय के पास ही स्थित खान एवं भू-विज्ञान विभाग के खनिज अभियंता कार्यालय में की गई। जिसमें आरोपी फोरमैन भानू प्रताप ने क्रेसर से निकलने वाली गाडिय़ों का चालान नहीं करने की एवज में मासिक बंधी का पैसा लिया था। एसीबी के उप अधीक्षक जाकिर अख्तर ने बताया कि न्यू शिवसिंह पुरा निवासी रेखाराम का दांतारामगढ़ क्षेत्र में क्रेसर है। यहां खनिज अभियंता कार्यालय में तैनात फोरमैन भानूप्रताप ने क्रेसर से निकलने वाली गाडिय़ों का चालान नहीं करने के बदले छह हजार रुपए मासिक बंधी की मांग की थी। रेखाराम ने इसकी शिकायत यहां खनीज विभाग के पास ही स्थित एसीबी कार्यालय में कर दी। शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने मामले का 10 फरवरी को सत्यापन करवाया। जिसमें आरोपी फोरमैन भानूप्रताप ने पिछले माह की बकाया बंधी के जोडक़र 20 हजार रुपए की मांग पीडि़त से की। रिश्वत की मांग का सत्यापन होने पर एसीबी की टीम ने मंगलवार को अपना जाल बुना और रिश्वत की राशि में से 11 हजार रुपए की राशि लेते हुए आरोपी भानू प्रताप को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की अचानक हुई कार्रवाई से खान विभाग में हडक़ंप मच गया। टीम में पुलिस विभाग के रोहिताश्व सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, मूलचंद, कैलाश चंद्र, दयाल सिंह व सुरेन्द्र कुमार का सहयोग रहा। कागजी कार्यवाही के बाद आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button