रतनगढ,(सुभाष प्रजापत) पुणे के छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में आयोजित की गई जूनियर व कैडेट वर्ग की राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में अणराष्ट्रीय स्तर पर रतनगढ़ से आरती सारस्वत व तन्वी महर्षि ने स्वर्ण जीता वही साजिया खान ने रजत पदक प्राप्त किया तथा वर्षा माली ने कांस्य पदक जीत कर शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने पर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने उनके आवास पर जाकर उन्हे हार्दिक बधाई व शुभाशीष देते हुए दुप्पट्टा उढाकर, बुके व मिठाई भेंट कर अभिनन्दन किया। रिणवा ने कहा कि स्वर्ण और रजत जितने वाले बच्चो का अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए पहला स्टेज सिलेक्शन हो गया है अतः भविष्य मे ओर अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। कोच दिव्य शर्मा व कोमल सोनी को भी शहर के बच्चो तैयार करने व इस मुकाम तक पहुंचाने महत्वपूर्ण कार्य करने पर बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश सीमार, पूर्व पार्षद गोपाल पारीक, महेंद्र गुजरगोङ, कैलाश नोहाल,सुभाष वर्मा, हीरालाल नोहाल, अशोक वर्मा, ओमप्रकाश महर्षी, पालिका उपाध्यक्ष शाहरुख खान, ओम सारस्वत, बालकृष्ण माली, पूर्णमल कम्मा, श्यामसुन्दर लाटा, बाबूलाल बील सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे।