बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउंण्डेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मसी कॉलेज एवम् बगड़ इंस्टीट्यूट फॉर ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स का राम कुमार वर्मा, पूर्व राज्य सभा सासंद एवं नवल सोमानी, पूर्व सचिव, एस.एम.टी.आई. बगड़ के द्वारा अवलोकन किया गया। संस्थान पदाधिकारियों ने अतिथियों को कार्यशालाओं व परिसर का अवलोकन करवाते हुए प्रशिक्षणार्थियों को कुशल कारीगर बनाने के उददेश्य से दिया जाने वाले प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्य के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान किये जा रहे नियोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित मॉडल्स व टूल्स की सराहना करते हुए आधुनिक उपकरणो से सुसज्जित कार्यशालाओं की प्रशसा करते हुए कहा कि संस्थान द्वारा प्रदान किया जा रहा उच्चस्तरीय प्रशिक्षण आपकी गुणवत्ता स्तर को दर्शाता है। यही कारण है कि आपके प्रशिक्षणार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाता है। अन्य संस्थानों के लिए भी आपका संस्थान प्रेरणादायी है वह भी आपका अनुसरण करे। अतिथियों का स्वागत सी.ई.ओ. विकास खटोड़, नवीन सैनी, बाबूलाल सैनी व स्टॉफ सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ एवं दुपट्टा उढाकर किया गया। संस्थान सी.ई.ओ. ने अतिथियों को प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित तोप का मॉडल स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया।