एक बोलेरो गाडी जप्त
झुंझुनू, सिंघाना थाना पुलिस ने शराब ठेका पाथरोली सेल्समैन की हत्या के फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बोलेरो गाड़ी जब करने में सफलता हासिल की है । पुलिस ने आरोपी सुशिल कुमार उर्फ शिला, रोहित उर्फ माला, सतेन्द्र उर्फ अमन रामसिंह उर्फ धोलु को गिरफतार किया है।
सिंघाना थानाधिकारी भजना राम ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी अश्वनी कुमार पुत्र धनश्याम जति अहीर उम्र 28 साल निवासी पाथीरोली ने एक रिपोर्ट ने पेश की कि मै व मेरा भाई अरविन्द शराब ठेके को बन्द कर घर गये थे। ठेकेदार का चालक बन्टी रूपये व हिसाब का पर्चा लेने शराब ठेके पर आया तो हम दोनो वापस केश व पर्चा देने के लिए ठेके पर आये और बन्टी की गाड़ी के पास पहुंचे तो इतने में ही एक सफेद रंग की स्कॉरपीओ गाडी हमारी गाड़ी के आग लगा दी ओर स्कॉरपीओ से मोनु कुहाडवास सोनु सोहली, विरेन्द्र उर्फ बिन्द्र पाथरोली के रणजीत, विनोद उर्फ डॉन, राजवीर शर्मा व 6-7 अन्य व्यक्ति हाथों में डण्डे लेकर उतरे और हमारे पर जान लेवा हमला कर गाड़ी को तोड़ने लगे। मेरे भाई अरविन्द के सिर में गोली मार दी मेरा भी सिर फोड़ दिया। पुरानी रंजीश के कारण इन लोगे ने मेरे भाई की हत्या कर दी। इस रिपोर्ट पर मुकदमा थाना पचेरी कला में दर्ज होकर अनुसंधान थानाधिकारी भजना राम उप निरीक्षक थाना सिधाना को सौंपा गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीमों का अलग अलग गठन कर नामजद आरोपीगणो के सम्भावीत स्थानों पर दबीश दी गई। पूर्व में आरोपीयान गणेश मीणा जगदीश मीणा दिनेश चानक सुरेन्द्र उर्फ सुलिया जयप्रकाश उर्फ विशाल व पकज कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चूका है तथा रविवार को आरोपीयान सुशिल कुमार उर्फ शिला उर्फ सिलाराव पुत्र सतीश यादव उम्र 25 साल निवासी दोगडा अहीर 2 रोहित उर्फ माला पुत्र प्रेम प्रकाश जाति यादव उम्र 21 साल निवासी दोगडा अहीर 3. सतेन्द्र उर्फ अमन पुत्र मनफुल सिंह जाति यादव उम्र 27 साल निवासी दोगडा अहीर 4. रामसिंह उर्फ धोलु पुत्र गुगनराम जाति यादव उम्र 28 साल निवासी बेवल हरियाणा को गिरफ्तार किया तथा घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाडी एचआर 35 डी 9184 को जप्त किया गया प्रकरण हाजा के अन्य आरोपीगण की तलाश जारी है।