Breaking Liveचिकित्साझुंझुनूताजा खबरपरेशानी

चार माह के बालक की मौत : गलत टीकाकरण का आरोप, ग्रामीणों ने दिया धरना

तहसीलदार धर्मेन्द्र जांखू को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

बुहाना, [रजनीश जांगिड़ ] तीन-चार दिन पहले कलोठड़ा के चार माह के निक्षित पुत्र पवन मेघवाल को गांव के ही राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र पर पोलियो का टीका लगाया था। निक्षित को गलत टीकाकरण करने से खून नहीं रुका। जिसकी सोमवार को जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। लोगो ने यह आरोप लगाते हुए बताया कि कलोठड़ा के चार माह के निक्षित पुत्र पवन मेघवाल को गांव के ही उप स्वास्थ्य केन्द्र पर पोलियो का टीका लगाया था। निक्षित को गलत टीकाकरण करने से बच्चे के शरीर पर टीकाकरण के स्थान से खून नहीं रुकने पर जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसी प्रकार 3 फरवरी को बुहाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव के दौरान स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही से बड़बर की एक महिला की जान चली गई।वक्ताओं ने बताया कि पूरे उपखण्ड स्तर पर प्रशासन व्यवस्था चौपट हो चुकी है। किसी भी विभाग के कार्मिक व अधिकारी अपने कार्यो के प्रति जबाव देय नहीं है। जिसमें चिकित्सा विभाग आए दिन बिमार आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते आ रहे हैं। कस्बे के सबसे बड़े अस्पताल पर लापरवाही को लेकर आए दिन घरने प्रर्दशन होना आम बात हो गई है।गुस्साए ग्रामीणों ने सोनू सोहली के नेतृत्व में उपखण्ड मुख्यालय पर बच्चे निक्षित के शव को लेकर धरना प्रर्दशन करते हुए चिकित्सा विभाग के दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। उपखण्ड मुख्यालय पर तहसीलदार धर्मेन्द्र जांखू को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा एवं दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि मनोज चौधरी, जिला पार्षद प्रतिनिधि सोनू सोहली,दलिप सिंह, बलवान सिंह, पवन कुमार, योगेश, कपूर सिंह, सत्यवीर, भरत बोहरा, रतिराम, जयसिंह, रमेश कुमार आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। तहसीलदार ने बच्चे निक्षित के शव को देखकर उचित कार्यवाही का आश्वासन देने पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।

Related Articles

Back to top button