झुंझुंनू जिले से 15 प्रतिनिधि 20 सितंबर को जायेंगे
झुंझुंनू, अखिल भारतीय किसान महासभा का चौथा राष्ट्रीय सम्मेलन बिहार के रोहतास जिला के बिक्रमगंज में 23-24 सितंबर को होगा जिसमें देशभर में 20 राज्यों से प्रतिनिधि भाग लेंगे । यह सम्मेलन ” खेत,खेती,किसान बचाओ, कार्पोरेट लूट का राज मिटाओ, एम एस पी पर किसानों- बंटाईदारों की सभी फसलों की खरीद की गारंटी करो” के नारे के साथ संपन्न होने जा रहा है । सम्मेलन का उद्घाटन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी-लेनिनवादी ) के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य संबोधित करेंगे । यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने बताया कि जब मंहगे व नकली खाद,बीज व कीटनाशक, बढता कृषि उत्पादन लागत, मंहगे डीजल- बिजली व सिंचाई की किल्लत और कृषि उपज के वाजिब दाम के अभाव में खेती को गहरे संकट में डाल दिया है ऐसी हालत में किसानों के हक में नीति निर्माण के वास्ते किसान आंदोलन का पुनः सृजन करने, किसान एकता का निर्माण व एक सशक्त किसान संगठन बनाने के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन में दिशा तय करने हेतु मुख्य कार्यभार होगा । 23 सितंबर को सम्मेलन से पूर्व पचास हजार किसानों की एक बङी किसान महापंचायत होगी जिसको दिल्ली की सरहदों पर 13 महीनों तक चले ऐतिहासिक किसान आंदोलन के संयुक्त किसान मोर्चा के चर्चित नेता संबोधित करेंगे । झुंझुंनू जिले से 15 प्रतिनिधि 20 सितंबर को राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने लेने बिक्रमगंज जायेंगे।