चुरूताजा खबर

जीपीएस इंटरप्राइजेज के द्वारा नि:शुल्क चूल्हे वितरित

लोहसना बड़ा में

चूरू, ग्राम पंचायत लोहसना बड़ा में शुक्रवार को बीपीएल, स्टेट बीपीएल व अंत्योदय राशनकार्डधारी परिवारों को जीपीएस इंटरप्राइजेज के द्वारा नि:शुल्क चूल्हे वितरित किए गए। इस मौके पर ग्राम पंचायत लोहसना बड़ा की सरपंच हरमी देवी ने चूल्हे वितरित करने के लिए जीपीएस इंटरप्राइजेज कम्पनी का आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद दिया और कहा कि ग्रामीण महिलाओं के लिए उनको भोजन बनाने में यह चूल्हा काफ़ी मददगार रहेगा। जीपीएस इंटरप्राइजेज के रुक्कमानंद लावा अजीतसर ने बताया कि कम्पनी ग्रामीण क्षेत्र में बीपीएल, स्टेट बीपीएल और अंत्योदय परिवारों को नि:शुल्क चूल्हे वितरण कर रही है। चूल्हे वितरण करने का मुख्य उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन को कम कर पर्यावरण को शुद्ध करना है। उन्होंने बताया कि यह स्टील के चूल्हे कम ईंधन में अधिक तापमान प्रदान कर बिना धुंए के आसानी से भोजन पकाने के लिए कारगर है। इन चूल्हों पर गृहणी आसानी से भोजन पका सकती हैं। उन्होंने बताया कि चूल्हे के आकार और प्रकार को देखकर महिलाएं इन्हें खूब पसंद भी कर रही हैं। जीपीएस कम्पनी द्वारा ग्राम पंचायत लोहसना बड़ा में 134 चूल्हे वितरित किए गए। इस मौके पर जीपीएस कम्पनी के रुक्कमानंद लावा अजीतसर, समाजसेवी सुल्तान राम, श्यामलाल पारीक, इकरार खान, लालचंद हालू, विनोद, जबार खान मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button