चुरूताजा खबर

14 फरवरी को होगा निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सृजन चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता की ओर से बसंत पंचमी पर 14 फरवरी को सालासर बालाजी में सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।समिति अध्यक्ष रामजीलाल पुजारी ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में 108 जोड़ों की निशुल्क शादियां करवाई जाएगी। शादी का पूरा खर्चा ट्रस्ट उठाएगी। वहीं सभी कन्याओं को एक लाख रुपए तक का घरेलू सामान उपहार स्वरूप दिया जाएगा। सामूहिक विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अक्टूबर से शुरू हो गया है, जो 31 दिसंबर तक चलेगा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए वेबसाइट srijanvivaah.com पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। साथ ही हनुमान सेवा समिति ऑफिस और सृजन सेवा सदन में भी रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।बता दें कि ट्रस्ट के ट्रस्टी कोलकाता निवासी रियल एस्टेट व्यापारी श्याम सुंदर अग्रवाल की ओर से इस साल फरवरी में 108 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था। हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि ट्रस्ट ने अब हर साल यह आयोजन करने का निर्णय किया है।इस दौरान व्यवस्थापक कमल किशोर अग्रवाल, मनोज पुजारी, मनीष पुजारी और आदित्य शर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button